ब्लॉगर में फेसबुक पेज लाइक बॉक्स कैसे लगाते है

ब्लॉगर में फेसबुक पेज लाइक बॉक्स कैसे लगाते है

हेलो दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है, आज में आप को बताने वाला हु की ब्लॉगर के ब्लॉग में फेसबुक का पेज लाइक बॉक्स कैसे लगाते है इसको लगाना बहुत ही आसान है

facebook widget blogger


फेसबुक पेज लाइक बॉक्स लगाने के फायदे

अगर आप ब्लॉग बनाते है तो उसको प्रमोट करने के लिए आप को फेसबुक पर पेज बनाना ज़रूरी होता है और जब भी लोग आपके ब्लॉग पर आते है तो उनको ये नहीं पता होता के आपके ब्लॉग का कोई फेसबुक पेज भी है, पर अगर आप अपने फेसबुक के पेज को ब्लॉग पर लगाते है तो वो आप के पेज को आसानी से लाइक कर सकते है और आपके पेज को ढूंढने में भी कोई दिक्कत नही होगी इससे आप के ब्लॉग पर ज़यदा Traffic आने की भी सम्भावना बढ़ जाती है इसीलिए फेसबुक का लाइक बॉक्स ब्लॉगर पर लगाया जाता है


फेसबुक पेज लाइक बॉक्स कैसे लगते है

इसको लगाने की लिए सबसे पहले आप को अपना फेसबुक पेज खोलना होगा और उसका लिंक कॉपी करना होगा


लिंक कॉपी करने की बाद आप इस लिंक को खोले https://developers.facebook.com/docs/plugins/page-plugin

उसके बाद आप को अपना पेज का लिंक यहाँ पे डालना होगा , जैसे हे आप लिंक डालते है वैसे ही बॉक्स बन जाता है, अब यहाँ से आप अपने हिसाब से बॉक्स की Width और Hight सेट कर सकते है

widget facebook blogger


उसके बाद आप GET CODE पर क्लिक करे, उसके बाद एक दूसरा बॉक्स खुलेगा उसमे 2 कोड होंगे सबसे पहले आप को पहले वाला कोड कॉपी करना है और अपने ब्लॉगर के अकाउंट में login होना है 

facebook widgets for blogger


add facebook page to website


Login होने के बाद आप Template पर जाएं, Edit HTML पर क्लिक करे, उसके बाद Template खुल जाएगी, उसमे कही भी क्लिक करके ctrl+F एक साथ दबाय और उसके बाद <body>  लिख के Search करे


add facebook fan page to website


add facebook box to website


उसके बाद आप को <body> के निचे पहले वाला कोड डालना है, यहाँ पर आप एक बात का ध्यान रखे की की जब आप Template को सेव करेंगे तो एक एरर आएगा उस को ठीक करने की लिए आप & के बाद amp; लिख दे

उसके बाद Template को सेव कर दे

उसके बाद आप layout पर जाएं और वह जाने के बाद जहा आप बॉक्स को लगाना चाहते है वह पर Add a gadget पर क्लिक करे ,उसके बाद HTML javascript को ऐड करे और वह पर दूसरा कोड ड़ाल दे, उसके बाद सेव कर दे

अब आप अपने ब्लॉग को खोल कर देखे आप की ब्लॉग में आ चूका होगा



मैं उम्मीद करता हु की ये आप की लिए लाभदायक रहा होगा, ऐसे ही की लिए आप हमें कर सकते है और हमें भी कर सकते है अगर आप का और कोई सुझाव हो या आप कुछ पूछना चाहते हो तो आप निचे Comment Box में Comment कर सकते है

Next
This is the current newest page
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
19 February 2019 at 12:56 ×

Very nice post thanks bhai
https://www.dccbidhuna.com

Congrats bro Question Exam you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar
Thanks for your comment