Iphone बैटरी केस 6 और 6s के लिए, जाने इसकी खासयत

Iphone बैटरी केस 6 और 6s के लिए, जाने इसकी खासयत जैसा की आज कल देखा जा रहा है की Mobile Phones का इस्तमाल बढ़ता ही जा रहा है, पहले लोग फ़ोन का इस्तमाल कॉल करने के लिए करते थे पर आज कल सारा काम लोग फ़ोन पर ही करते है इससे बैटरी का इस्तमाल भी ज़यदा होता है , इन सभी को देखते हुए एप्पल ने अपने आईफोन 6 और 6s के लिए Smart Battery Cover लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 99$ है और भारत में इसकी कीमत 6600 रूपए  के आस पास होगी, अभी ये भारत में लॉन्च नहीं हुआ है और कंपनी ने इसे भारत में March 2016 के आस पास बेचने का फैसला किया है और यह सिर्फ अभी 2 Color में ही लांच किया  गया है Black और  White कंपनी का दावा है की यह Smart Case फ़ोन की बैटरी को करीब 25 करीब घंटे तक बढ़ा सकता है  यह लोगों पावर बैंक आदि को साथ रखने के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए लॉन्च किया गया है


बैटरी केस की खासयत

जैसा की आप सब जानते है की एप्पल के आईफोन की बैटरी ज़यदा देर तक नहीं चलती इसी बात को ध्यान में रखते हुए एप्पल ने इसे लॉन्च किआ है इसमें आपको 1877 MAH की बैटरी मिलती है जो फ़ोन की बैटरी लाइफ को  25 घंटे तक बढ़ाने का दावा करती है और यह केस रबर का बना हुआ है इसलिए ये आपके फ़ोन को गिरने पर भी सुरक्षित रखता है


काम कैसे करता है

अब बात आती है की यह केस काम कैसे करता है तो हम आपको बताना चाहते है की जब आप अपने फ़ोन को इसके अंदर डालेंगे तो केस के अंदर निचे की तरफ एक चार्जिंग की पिन दी हुई है वो फ़ोन के अंदर लग जाती है और आपका फ़ोन चार्ज होने लगता है, और फ़ोन हमेशा ही चार्ज होता रहेगा आप इसके बंद नहीं कर सकते अगर आप बंद करना चाहते है तो आपको  को फ़ोन से केस अलग करना पड़ेगा, और अगर आप खली केस को चार्ज करेंगे तो इसमें एक लाइट लेगी हुई है जो यह बताती है की केस पूरा चार्ज हुआ या नहीं और अगर आप केस के साथ फ़ोन को चार्जिंग पे लगते है तो Notification Bar में ये दोनों Battery की Percentage  बताता है




ये भी है विकल्प

वैसे देखा जय तो एप्पल का केस लगभग ठीक है, पर इसके और भी विकल्प है जो इससे ज़यदा अच्छे है और उनमे इससे ज़यदा Feature भी है


mophie juice pack Air for iPhone 6/6s 

यह एप्पल के केस से ज़यदा अच्छा है क्युकी इसमें 2750 Mah की बैटरी दी हुई है इसकी खास बात यह है की इसमें पीछे की तरफ एक बटन दिए हुआ है उसकी मदद से आप जब चाहे तब अपने फ़ोन की Charging स्टार्ट कर सकते है पर एप्पल के केस में ऐसा नहीं है और इसकी कीमत भी एप्पल के केस के बराबर ही है, इसमें आपको काफी सारे Color का भी Option मिलता है | इसको खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

 

LifeProof FRE POWER iPhone 6 ONLY 

यह कवर दिखने में तो ज़यदा आकर्षित नहीं है पर इसके Features बहुत अच्छे है इसकी ख़ास बात यह है की यह Water Proof है इसमें आपको 2600 Mah की बैटरी मिलती है इसमें भी पीछे की तरफ एक बटन और indicator दिआ हुआ है Indicator की मदद से आप जान सकते है की आपका फ़ोन चार्ज हो रहा है या नहीं बटन की मदद से आप जब चाहे तब फ़ोन को चार्ज कर सकते है  इसकी कीमत भी एप्पल की केस से काम है और इसमें भी आपको काफी का मिलता है इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे |      

मैं उम्मीद करता हु की ये Article आप के लिए लब्धायक रहा होगा इसके बारे में और जानकारी के लिए निचे Comment Box में आप अपना Comment लिख सकते है

धन्यवाद


Previous
Next Post »
Thanks for your comment